राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन – 3 पाठ्यक्रम (Rajasthan Public Service Commission RPSC – RAS Mains Exam General Studies-3 Syllabus)


राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन – 3 पाठ्यक्रम

(Rajasthan Public Service Commission RPSC – RAS Mains Exam General Studies-3 Syllabus)

Rajasthan Public Service Commission logo

प्रश्न पत्र III

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई ।- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले

  • भारतीय संविधान : निर्माण, विशेषताएँ, संशोधन, मूल ढाँचा
  • वैचारिक सत्व : उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य
  • संस्थात्मक ढॉँचा I: संसदीय प्रणाली, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्री परिषद्‌, संसद
  • संस्थात्मक ढॉँचा II : संघवाद, केन्द्र-राज्य संबंध, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता।
  • संस्थात्मक ढाँचा III : भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक, संघ लोक सेवा आयोग, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग , केन्द्रीय सूचना आयोग, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
  • राजनीतिक गत्यात्मकताएँ : भारतीय राजनीति में जाति, धर्म, वर्ग, नृजातीयता, भाषा एवं लिंग की भूमिका, राजनीतिक दल एवं मतदान व्यवहार, नागरिक समाज एवं राजनीतिक आंदोलन, राष्ट्रीय अखंडता एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे, सामाजिक- राजनीतिक संघर्ष के संभावित क्षेत्र |
  • राजस्थान की राज्य-राजनीति : दलीय प्रणाली, राजनीतिक जनांकिकी, राजस्थान में राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा के विभिन्‍न चरण, पंचायती राज एवं नगरीय स्वशासन संस्थाएँ |
  • शीत युद्धोत्तर दौर में उदीयमान विश्व-व्यवस्था, संयुक्त राज्य अमरिका का वर्चस्व एवं इसका प्रतिरोध, संयुक्त राष्ट्र एवं क्षेत्रीय संगठन, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद एवं पर्यावरणीय मुद्दे ।
  • भारत की विदेश नीति : उद्विकास, निर्धारक तत्व, संयुक्त राज्य अमरिका, चीन, रूस एवं यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंध, संयुक्त राष्ट्र, गुट निरपेक्ष आंदोलन, ब्रिक्स, जी- 20, जी-77 एवं सार्क में भारत की भूमिका।
  • दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया एवं पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक एवं रणनीतिक विकास तथा उनका भारत पर प्रभाव।
  • समसामयिक मामले : राजस्थान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, व्यक्ति एवं स्थान, खेलकूद से जुड़ी हाल की गतिविधियाँ ।

इकाई II – लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणाएँ, मुद्दे एवं गत्यात्मकता

  • प्रशासन एवं प्रबंध- अर्थ, प्रकृति एवं महत्व, विकसित एवं विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका, एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का विकास, नवीन लोक प्रशासन, लोक प्रशासन के सिद्धांत |
  • अवधारणाएँ– शक्ति, सत्ता, वैधता, उत्तरदायित्व एवं प्रत्यायोजन |
  • संगठन के सिद्धांत- पदसोपान, नियंत्रण का क्षेत्र एवं आदेश की एकता।
  • प्रबंधन के कार्य- निगमित शासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व |
  • लोक प्रबंधन के नवीन आयाम- परिवर्तन का प्रबंधन
  • लोक सेवा के आधारभूत मूल्य एवं अभिवृत्ति- लोक सेवा सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, गैरपक्ष, धरता एवं समर्पण, सामान्यज्ञ एवं विशेषज्ञ संबंध |
  • प्रशासन पर विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण- विधायी एवं न्यायिक नियंत्रण की विभिन्‍न पद्धतियाँ एवं तकनीक ।
  • राजस्थान में प्रशासनिक ढाँचा एवं प्रशासनिक संस्कृति- राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीपरिषद, राज्य सचिवालय एवं मुख्य सचिव |
  • जिला प्रशासन- संगठन, जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका, उपखण्ड एवं तहसील प्रशासन |
  • प्रशासनिक विकास- अर्थ, क्षेत्र एवं विशेषताएँ
  • राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान लोक सेवा अधिनियम, 2011

ईकाई III – खेल एवं योग, व्यवहार एवं विधि

खण्ड अ- खेल एवं योग

  • भारत में खेलों की नीतियां |
  • राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद |
  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न
  • पुरस्कार, महाराणा प्रताप पुरस्कार इत्यादि)
  • सकारात्मक जीवन पद्धति – योगा।
  • भारत के श्रेष्ठ खिलाडी |
  • खेलों में प्राथमिक उपचार |
  • भारतीय खिलाडियों की ओलम्पिक में भागीदारी एवं पैरा-ओलम्पिक खेल |

खण्ड ब – व्यवहार

  • बुद्धि : संज्ञानात्मक बुद्धि, सामाजिक बुद्धि, संवेगात्मक बुद्धि, सांस्कृतिक बुद्धि और हॉवर्ड गार्डनर का विविध बुद्धि सिद्धान्त ।
  • व्यक्तित्व : मनोविश्लेषण सिद्धान्त, शीलगुण व प्रकार रिद्वान्त, व्यक्तित्व निर्धारण के कारक और व्यक्तित्व मापन विधियाँ ।
  • अधिगम और अभिप्रेरणा : अधिगम की शैलियां, स्मृति के मॉडल और विस्मृति के कारण
  • अभिप्रेरणा के वर्गीकरण व प्रकार, कार्य अभिप्रेरणा के सिद्धान्त और अभिप्रेरणा का मापन
  • जीवन की चुनौतियों का सामना करना ; तनाव : प्रकृति, प्रकार कारण, लक्षण, प्रभाव, तनाव
  • प्रबंधन और सकारात्मक स्वास्थ्य का प्रोत्साहन ।

खण्ड स- विधि

  • विधि की अवधारणा- स्वामित्व एवं कब्जा, व्यक्तित्व, दायित्व, अधिकार एवं कर्त्तव्य |
  • वर्तमान विधिक मुद्दे- सूचना का अधिकार, सूचना प्रौद्योगिकी विधि साइबर अपराध सहित (अवधारणा, उद्देश्य, प्रत्याशायें), बौद्धिक सम्पदा अधिकार (अवधारणा, प्रकार एवं उद्देश्य)।
  • स्त्रियों एवं बालकों के विरूद्ध अपराध- घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल श्रमिकों से संबंधित विधि।
  • राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमि विधियां–
    • (क) राजस्थान भू राजस्व अधिनियम, 1956
    • (ख) राजस्थान काश्तकारी अधिनियम,1955
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *