राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन – 2 पाठ्यक्रम (Rajasthan Public Service Commission RPSC – RAS Mains Exam General Studies-2 Syllabus)


राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन – 2 पाठ्यक्रम

(Rajasthan Public Service Commission RPSC – RAS Mains Exam General Studies-2 Syllabus)

Rajasthan Public Service Commission logo

प्रश्न पत्र- II

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई ।- प्रशासकीय नीतिशास्त्र

  • नीतिशास्त्र एवं मानवीय मूल्य- महापुरूषों, समाज सुधारकों तथा प्रशासकों के जीवन से प्राप्त शिक्षा। परिवार, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं का मानवीय मूल्यों के पोषण में योगदान |
  • नैतिक समप्रत्यय- ऋत एवं ऋण, कर्त्तव्य की अवधारणा, शुभ एवं सदगुण।
  • निजी एवं सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र की भूमिका- प्रशासकों का आचरण, मूल्य एवं राजनैतिक अभिवृत्ति – सत्यनिष्ठा का दार्शनिक आधार |
  • भगवद्‌ गीता का नीतिशास्त्र एवं प्रशासन में इसकी भूमिका ।
  • गांधी का नीतिशास्त्र।
  • भारतीय एवं विश्व के नैतिक चिंतकों एवं दार्शनिकों का योगदान ।
  • तनाव प्रबंधन |
  • उपरोक्त विषयों पर आधारित केस अध्ययन |
  • संवेगात्मक बुद्दि-अवधारणाएं एवं उनकी उपयोगिताएं।

इकाई ॥ – सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी

  • नैनो तकनीकी-संकल्पना तथा उसके अनुप्रयोग, भारत का नैनो मिशन
  • नाभिकीय तकनीकी – आधारभूत संकल्पना, रेडियोऐक्टिवता तथा उसके अनुप्रयोग, विभिन्‍न प्रकार के नाभिकीय रिएक्टर, असैन्य तथा सैन्य उपयोग, भारत में नाभिकीय तकनीकी विकास के लिए संस्थागत संरचना |
  • दूरसंचार – आधारभूत संकल्पना, आमजन के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए दूरसंचार का अनुप्रयोग, भारतीय दूरसंचार उद्योग – संक्षिप्त इतिहास सहित, भारतीय दूरसंचार नीति तथा टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अर्थोरटी ऑफ इण्डिया ।
  • विद्युतचुम्बकीय तरंगें, संचार व्यवस्था, कम्प्यूटर के आधारभूत तत्व, प्रशासन में सूचना तकनीकी, ई-गवर्नेंस, ई-वाणिज्य (ई-कॉमर्स) का उपयोग |
  • रक्षा- भारतीय मिसाइल कार्यक्रम के संदर्भ में मिसाइल के प्रकार, विभिन्‍न रासायनिक और जैविक हथियार, DRDO की विभिन्‍न क्षेत्रों (हथियार के अतिरिक्त) में भूमिका ।
  • द्रव्य की अवस्थाएँ |
  • कार्बन के अपररूप |
  • pH मापक्रम तथा pH का दैनिक जीवन में महत्व ।
  • संक्षारण तथा उसका निवारण।
  • उत्प्रेरक |
  • साबुन और अपमार्जक – साबुन की शोधन क्रिया।
  • बहुलक तथा उनके उपयोग |
  • मानव के पाचन, श्वसन, परिसंचरण, उत्सर्जन, समन्वयन एवं जनन तंत्रों की सामान्य जानकारी |
  • जैव प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग एवं उससे सम्बद्ध नीतिपरक एवं बौद्धिक संपदा अधिकार सेसंबंधित मुद्दे ।
  • भोजन एवं मानव स्वास्थ्य : संतुलित एवं असंतुलित भोजन, कुपोषण ; मादक पदार्थ; रक्त,रक्‍त समूह एवं रोधक्षमता (प्रतिजन एवं प्रतिरक्षी), रक्‍ताधान; प्रतिरक्षीकरण एवं टीकाकरण;की सामान्य जानकारी ।
  • मानव रोग : संचरणीय एवं असंचरणीय रोग; तीव्र एवं बिरकाली रोग, संक्रामक,आनुवांशिक एवं जीवन शैली से उत्पन्न रोगों के कारण एवं निवारण ।
  • जल की गुणवत्ता एवं जल शोधन।
  • राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकम |
  • विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी में भारतीय वैज्ञानिकों का योगदान ।
  • पारिस्थितिक तंत्र : संरचना एवं कार्य ।
  • वातावरण : संघटक एवं मूलभूत पोषण चक्र (नाइट्रोजन, कार्बन एवं जल चक्र)
  • जलवायु परिवर्तन; नवीनीकरणीय एवं अनवीकरणीय ऊर्जा |
  • वातावरणीय प्रदूषण एवं निम्नीकरण; अपशिष्ट प्रबंधन।
  • राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में जैव विविधता एवं उसका संरक्षण ।
  • राजस्थान राज्य की पारंपरिक प्रणालियों के विशेष संदर्भ में जल संरक्षण।
  • राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में कृषि विज्ञान, उद्यान-विज्ञान, वानिकी, डेयरी एवं पशु पालन |

इकाई III – पृथ्वी विज्ञान (भूगोल एवं भू- विज्ञानं )
खण्ड अ – विश्व

  • प्रमुख भौतिक भू-आकृतियाँ: पर्वत, पठार, मैदान, झीलें एवं हिमनद
  • भूकंप एवं ज्वालामुखी: प्रकार, वितरण एवं उनका प्रभाव
  • पृथ्वी एवं भूवैज्ञानिक समय सारिणी
  • समसामयिक भू-राजनीतिक समस्याएं

खण्ड ब – भारत

  • प्रमुख भौतिक: पर्वत, पठार, मैदान, झीलें एवं हिमनद
  • भारत के प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश
  • जलवायु : मानसून की उत्पत्ति, ऋतुओं के अनुसार जलवायु दशायें, वर्षा का वितरण एवंजलवायु प्रदेश।
  • प्राकृतिक संसाधन:
    • (क) जल, वन एवं मृदा संसाधन
    • (ख) शैल एवं खनिज- प्रकार एवं उनका उपयोग
  • जनसंख्या: वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात, साक्षरता, नगरीय एवं ग्रामीण जनसंख्या

खण्ड स-राजस्थान

  • प्रमुख भौतिक भू-आक्तियाँ: पर्वत, पठार, मैदान, नदियाँ एवं झीलें
  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं जलवायु
  • पशुपालन, जंगली जीव-जन्तु एवं उनका संरक्षण
  • कृषि- प्रमुख फसलें
  • खनिज संसाधन-
    • (क) धात्विक खनिज: प्रकार, वितरण एवं उनका औद्योगिक उपयोग
    • (ख) अधात्विक खनिज: प्रकार, वितरण एवं उनका औद्योगिक उपयोग
  • ऊर्जा संसाधन: परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत
  • जनसंख्या एवं जनजातियाँ
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *