Q1. केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने निम्न मे से किस शहर मे भारत की स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन चालित बस का उद्घाटन किया है ?
(A) पुणे
(B) इंदौर
(C) मुंबई
(D) हैदराबाद
सही विकल्प : (A) पुणे
व्याख्या :
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पुणे मे भारत की स्वदेशी हाइड्रजन ईंधन चालित बस का उद्घाटन किया । इस बस का निर्माण सीएसआईआर और निजी कंपनी KPIT ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है । इस बस को मिलने वाली आवश्यक ऊर्जा फ्यूल सेल मे हाइड्रोजन और वायु के माध्यम से पैदा होती है । यह बस प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हरित हाइड्रजन परियोजना के अंतर्गत निर्मित की गई है ।