Q1. किस पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (डीएसयू) का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है?
a. साइना नेहवाल
b. कर्णम मल्लेश्ववरी
c. पी वी सिंधु
d. पी टी उषा
Q2. हाल ही में किस एयरपोर्ट ने हवाईअड्डे की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ (ACI) का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान जीता है?
a. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
b. लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट
c. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
d. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Q3. भारतीय सेना ने कितने फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (FICV) खरीदने के लिए आरएफआई (RFI) जारी किया है?
a. 2750
b. 1750
c. 1050
d. 1430
Q4. केके शैलजा को 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया वह किस राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री थी ?
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. असम
d. मध्य प्रदेश
Q5. मिजोरम सरकार ने भारत सरकार के साथ मिजोरम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a. 42 मिलियन डॉलर
b. 62 मिलियन डॉलर
c. 32 मिलियन डॉलर
d. 55 मिलियन डॉलर