Q1. हाल ही मे चर्चा मे रही प्रजाति मुधोल हाउंड किस राज्य से सम्बद्ध है ?
(A) पंजाब
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Q2. जनवरी 2023 मे आयोजित होने वाला 17वां प्रवासी भारतीय दिवस निम्न मे किस शहर मे आयोजित किया जाएगा ?
(A) भोपाल
(B) लखनऊ
(C) नागपूर
(D) इंदौर
Q3. पिच ब्लैक 2022 नामक अभ्यास मे भारतीय वायुसेना किस देश मे प्रतिभाग करेगी ?
(A) जोर्डन
(B) सऊदी अरब
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Q4. अगस्त 2022 मे निम्न मे से किस राज्य को हर घर जल पंजीकृत राज्य की मान्यता दी गई है ?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) केरल
(D) झारखंड
Q5. निम्न मे से किस तिथि को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है ?
(A) 11 मार्च
(B) 5 जून
(C) 20 अगस्त
(D) 8 सितंबर