Q1. आर्सेनिक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. आर्सेनिक अपने अकार्बनिक रूप में गैर विषाक्त है।
2. जानवरों की खाल को साफ़ करने की प्रक्रिया में आर्सेनिक का उपयोग किया जाता है।
3. तंबाकू के पौधे मिट्टी में प्राकृतिक रूप से मौजूद आर्सेनिक को ग्रहण कर सकते हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Q2. प्रोजेक्ट बोल्ड निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) एक्सो-प्लैनेट की खोज
(B) इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड
(C) बांस आधारित हरे धब्बे
(D) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
Q3. सही जोड़ी का चयन करें:
क्रमांक देशों व्यायाम
1 भारत-चीन हैंड इन हैंड
2 भारत-कुवैत कुवेरिन
3 भारत-अमेरिका युद्ध अभ्यास
नीचे से सही कूट का चयन करें
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
Q4. सही जोड़ी का चयन करें:-
क्रमांक राज्य विवादित क्षेत्र
1 गुजरात-राजस्थान मानगढ़ हिल
2 कर्नाटक- केरल बेलगाम
3 असम – मेघालय मिकिर हिल्स के ब्लॉक
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1,2 और 3
Q5. Cycle4change चैलेंज निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(A) नीति आयोग
(B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(D) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय