क्या है स्माइल -75 पहल (What is SMILE-75 Initiative)


क्या है स्माइल -75 पहल (What is SMILE-75 Initiative)

चर्चा मे क्यों

  • भारत सरकार ने बेसहारापन और भिक्षावृत्ति की समस्या का समाधान करने के लिए SMILE (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) की एक व्यापक योजना तैयार की है।
  • “SMILE-75” पहल के तहत, 75 नगर निगम आजादी  के अमृत महोत्सव के तहत  भीख मांगने के कार्य में संलग्न व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास का कार्य करेंगे।

उद्देश्य

  • SMILE  पहल का उद्देश्य शहरों/कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों को भिक्षा -मुक्त बनाना है।
  • इसका उद्देश्य भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों का व्यापक पुनर्वास करना है।
  • इस पहल के तहत न सिर्फ भिक्षावृत्ति मे संलग्न बच्चों, वयस्कों के पुनर्वासन की सुविधाएँ मुहैया कराना है बल्कि ट्रांस जेन्डर समुदाय को भी उचित सुविधाएँ उपलब्ध कराना है ।

पहल मे किए गए प्रयास

  • यह पुनर्वास, चिकित्सा सुविधाओं के प्रावधान, परामर्श, जागरूकता, शिक्षा, कौशल विकास, आर्थिक जुड़ाव और अन्य सरकारी कल्याण कार्यक्रमों के साथ अभिसरण आदि पर काम करेगा।

भारत मे भिक्षावृत्ति

  • 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में भिखारियों की कुल संख्या 4 लाख से अधिक है।
  • पश्चिम बंगाल चार्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार हैं
  • हालांकि भीख मांगने पर कोई केंद्रीय कानून नहीं है, लेकिन कुछ राज्यों ने बॉम्बे प्रिवेंशन ऑफ बेगिंग एक्ट, 1959 को अपनाया है, जो भिक्षावृत्ति को दंडित करता है।
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *