महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor)


महाकाल लोक कॉरिडोर (Mahakal Lok Corridor)

चर्चा में क्यों:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में बने महाकालेश्वर कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
  • महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ‘ज्योतिर्लिंगों’ में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है।

कॉरिडोर परियोजना के बारे में:

  •  यह उज्जैन जिले में महाकालेश्वर मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के विस्तार, सौंदर्यीकरण और भीड़भाड़ को कम करने की योजना है।
  • योजना के तहत लगभग 2.82 हेक्टेयर के महाकालेश्वर मंदिर परिसर को बढ़ाकर 47 हेक्टेयर किया जा रहा है.
  • इसे उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा दो चरणों में विकसित किया जाएगा।
  • परियोजना के पहले चरण में महाकाल लोक कॉरिडोर का विकास शामिल है जिसमें दो प्रवेश द्वारों वाले एक आगंतुक प्लाजा – नंदी द्वार और पिनाकी द्वार शामिल हैं।
  • प्लाजा को महाकाल मंदिर से जोड़ने वाले 900 मीटर के पैदल गलियारे का निर्माण किया गया है, जिसमें भगवान शिव से संबंधित कहानियों को दर्शाने वाले भित्ति चित्र और मूर्तियां हैं।
  • महाकाल लोक के रूप में जाना जाने वाला गलियारा, पुरानी रुद्रसागर झील के चारों ओर से घिरा होगा और इसे भारत में अपनी तरह की सबसे लंबी झील के रूप में जाना जाता है।
  • दूसरे चरण में मंदिर के पूर्वी और उत्तरी मोर्चों का विस्तार शामिल है।
  • इसमें उज्जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों का विकास भी शामिल है, जैसे महाराजवाड़ा, महल गेट, हरि फाटक ब्रिज, रामघाट अग्रभाग और बेगम बाग रोड।

अन्य बिंदु :

  • यहां पर 800 मीटर की म्‍यूरल वॉल बनाई जा रही है। सरकार 23.90 करोड़ रुपए में एक सुविधा केंद्र भी बना रही है।
  • इस कॉरिडोर में कुल 108 पिलर्स हैं। जिन पर भगवान शिव की विभिन्‍न मुद्राएं बनाई गई हैं।
  • महाकाल कॉरिडोर में देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया जा रहा है। जहां भगवान शिव से जुड़ी करीब 200 मूर्तियां स्‍थापित की जाएंगी।
  • यहां शिव की मूर्तियों और उनसे जुडी कथाओं को क्यू आर कोड के ज़रिये जानने का मौका मिलेगा
  • इस स्‍मार्ट योजना के तहत कॉरिडोर में बनाई जा रही मूर्तियों की लागत लगभग 45 करोड़ है।
  • कॉरिडोर में 18000 बड़े पौधे लगाए गए हैं। इसके लिए आंध्र प्रदेश से रुद्राक्ष, बेलपत्र और शमी के पौधे मंगाए गए हैं।
  • महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर को देश का सबसे लंबा कॉरिडोर माना जा रहा है। यह 920 मीटर लंबा है
  • कॉरिडोर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि एक लाख लोगों की भीड़ होने पर भी श्रद्धालुओं को 30 से 45 मिनट में दर्शन हो जाएंगे।
Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *