स्पिन योजना (SPIN Scheme) – करेंट अफेयर्स

चर्चा में क्यों?
- हाल ही में खादी और ग्राम उद्योग आयोग ने स्पिन योजना(SPIN Scheme) की शुरुआत की। इसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर किया गया।
- इसका मकसद कुम्हारों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें स्फूर्ति योजना के तहत एक संकुल की स्थापना की जाएगी। स्पिन (SPIN) का अभिप्राय है स्ट्रेंग्थेनिंग द पोटेंशियल ऑफ़ इंडिया(Strengthening the Potential of India) है।
मुख्य बिंदु
- स्पिन के अंतर्गत KVIC कुम्हारों को बैंक से आसान ऋण उपलब्ध कराएगी जिससे कुम्हार अपनी गतिविधियों को और ज़्यादा फैला सकेंगे और अपनी आय बढ़ा पाएंगे।
- इसका उद्देश्य स्थानीय स्व रोज़गार सृजित करके सतत विकास के लक्ष्य को पूरा करना है जिससे ये प्रधानमंत्री के हर हाथ को काम के स्वप्न को साकार कर सके।
- यह एक गैर सब्सिडी कार्यक्रम है। KVIC कुम्हारों को प्रधानमंत्री शिशु मुद्रा योजना के तहत बैंक से ऋण उपलब्ध कराएगी।
- इससे लाभार्थी एक बार ऋण मिलने के बाद आसान किश्तों में ऋण चुकाने में सक्षम होंगे। इससे कुम्हारों की सरकारी सब्सिडी से निर्भरता ख़त्म होगी और इस तरह से वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
स्फूर्ति योजना(SFURTI Scheme)
- भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा स्फूर्ति योजना आरंभ की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों का विकास करना है।
- इस योजना के अन्तर्गत इन पारंपरिक उद्योगों में लगे कारीगरों का कौशल विकास किया जाएगा। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत विभिन्न उपेक्षित उद्योगों को फंडिंग भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत बांस, खादी और शहद जैसे ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े कारीगरों की क्षमता का विकास किया जाएगा।
- इस योजना को पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों में तेजी लाने के लिए आरंभ किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ कारीगर एक्सचेंज भी किए जाएंगे, जिससे कि कारीगर दूसरे उद्योगों से संबंधित काम भी सीख सकें।
- कारीगर एक्सचेंज होने से कारीगरों की क्षमता भी बढ़ेगी।