राजस्थान लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा पाठ्यक्रम (Rajasthan Public Service Commission (Mains) Exam Syllabus) 


राजस्थान लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा पाठ्यक्रम

(Rajasthan Public Service Commission RPSC – RAS (Mains) Exam Syllabus)

Rajasthan Public Service Commission logo

(क) मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या, विभिन्न सेवाओं और पदों की उस वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों (प्रवर्गवार) की कुल अनुमानित संख्या का 15 गुणा होगी, किन्तु उक्त रेजं में उन समस्त अभ्यर्थियो को, जिन्होंने अंकों का वही प्रतिशत प्राप्त किया है, जैसा आयोग द्वारा किसी निम्नतर रेजं के लिए नियत किया जाये, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।

(ख) लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार प्रश्नपत्र होंगे जो वर्णनात्मक/विष्लेषणात्मक होंगे । अभ्यर्थी को नीचे सूचीबद्ध समस्त प्रश्नपत्र देने होंगे जिनमें संक्षिप्त, मध्यम, दीर्घ उत्तर वाले और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नो वाले प्रश्न पत्र भी होंगे। सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी का स्तरमान सीनियर सैकेण्डरी स्तर का होगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए अनुज्ञात समय 3 घण्टे होगा।

प्रश्नपत्रप्रश्नपत्र विषयअधितम अंकअवधि
1सामान्य अध्ययन - I20003 घंटे
2सामान्य अध्ययन - II20003 घंटे
3सामान्य अध्ययन - III20003 घंटे
4सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी20003 घंटे

राजस्थान लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा पाठ्यक्रम

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *